जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में इस बार दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए निर्वाचन विभाग कई कदम उठा रहा है। ईवीएम मशीन में ब्रेल विशेषता लगाई जा रही है। ताकि नेत्रहीन मतदाता भी वोट दे सकें। नेत्रहीन मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव निशान ब्रेल लिपि के जरिए जान सकेंगे। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से मतदान केंद्रों तक जिला प्रशासन के वाहन में लाया जाएगा। वोट देने के बाद दिव्यांग मतदाताओं को वाहन के जरिए उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। यह वाहन सेवा मुफ्त होगी। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि सभी मतदान केंद्र भूतल पर रहेंगे। ताकि, दिव्यांगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा, मतदान केंद्रों पर अगर दिव्यांग वोट देने पहुंचता है तो उसकी अलग कतर होगी। ताकि दिव्यांग आसानी से वोट दे सकें और उन्हें ज्यादा देर तक मतदान केंद्र पर खड़ा ना रहना पड़े। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति अभी भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। जो दिव्यांग व्यक्ति 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं, वह अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म भरें। उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला प्रशासन ने दिव्यांगों को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। पांच दिव्यांगों मंत्री दीप, अमृता कुमारी, वीरू कुमार नाग, बनेक लाल यादव और ईशानुद्दीन को पड़ी का नामित कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
it will be convenient for blind voters to vote., Jharkhand News, Lok Sabha Elections: This time Braille feature will be installed in EVM machine, Newsbee news, ईवीएम मशीन समाचार Jamshesdpur News, जमशेदपुर समाचार, नेत्रहीन मतदाताओं को वोट देने में होगी सहूलियत, लोकसभा चुनाव : इस बार ईवीएम मशीन में लगाई जाएगी ब्रेल विशेषता