जमशेदपुर : हावड़ा मुंबई मेल से आरपीएफ ने जुगसलाई के रहने वाले एक मोबाइल चोर को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया। चोर का नाम कृष्ण शर्मा है। वह जुगसलाई के गौशाला नाला रोड का रहने वाला है। आरपीएफ ने उसके पास से चोरी का एक मोबाइल और 1650 रुपया बरामद किया है। जो मोबाइल बरामद किया गया है उसे आरोपी कृष्ण शर्मा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के पास से चोरी किया था। इस मोबाइल में कोई सिम नहीं था। सामान्य तौर पर बिना सिम का मोबाइल मिलने पर आरपीएफ को पता चल जाता है कि यह चोरी का है। आरपीएफ के जवान आरोपी कृष्णा शर्मा को लेकर टाटानगर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। यहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी कृष्णा शर्मा ने मोबाइल चोरी का जुर्म कबूल लिया। इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी ने कृष्णा शर्मा के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
Jamshedpur : हावड़ा मुंबई मेल से आरपीएफ ने जुगसलाई निवासी एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, recovered stolen mobile and Rs 1650., RPF arrested a mobile thief resident of Jugsalai from Howrah Mumbai Mail, चोरी का मोबाइल और 1650 रुपया बरामद, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार