जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आम सभा सोमवार को टेल्को में संपन्न हुई। आम सभा में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता और प्रकाश विश्वकर्मा ने मंच का संचालन किया। गुरमीत सिंह तोते ने वार्षिक आमसभा शुरू करते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा कर्मचारी हित में किए गए काम का ब्योरा पेश किया। उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत 24 कर्मियों के बीच 9 करोड़ रुपए वितरित किया गया है। 27 लाभार्थियों को लीव बैंक का लाभ मिला। इन्हें अधिकतम 90 दिन और न्यूनतम 14 दिन का अतिरिक्त अवकाश दिया गया है। आम सभा में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि समय के अनुसार टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यूनियन के अध्यक्ष ने साल 2030 का वित्तीय लेखा-जोखा भी पेश किया।
यूनियन को कितनी आमदनी हुई और कितना खर्च किया इसके बारे में जानकारी दी। अपील भी की कि तीन मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक कर्मी आएं। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि यूनियन ने वेतन समझौता कर कर्मचारियों का वेतन दोगुना करा दिया है। उन्होंने कहा कि सोशल सिक्योरिटी एक इंश्योरेंस है। सभा के अंत में उन कर्मचारियों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, जिनका निधन हो गया है। राष्ट्रगान से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने बताया कि आम सभा में 3870 कर्मचारी मौजूद रहे।