जमशेदपुर: 23 फरवरी को होने वाली इंसाफ महासभा की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है। ऑल इंडिया सोशल माइनॉरिटी वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने बताया कि इंसाफ महासभा का आयोजन नहीं किया गया। इंसाफ महासभा का आयोजन आजाद नगर की ईदगाह मैदान में होना था।
लेकिन, अनुमति नहीं मिलने की वजह से आयोजन को कैंसिल कर दिया गया। फ्रंट के मौलाना जिया उल मुस्तफा ने बताया कि इंसाफ महासभा की अनुमति नहीं देना चिंतनीय है। फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा कि संविधान में विरोध प्रदर्शित करने की जो आजादी दी गई है। जिला प्रशासन उसे छीन रहा है। कहा गया कि इस मामले की शिकायत राज्यपाल से की जाएगी।