जमशेदपुर: बिरसानगर के रहने वाले शराब कारोबारी ने गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइला डूंगरी के रहने वाले रवि खेड़ा को धमकी दी है। धमकी के बाद रवि खेड़ा और उनके घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई। बताते हैं कि रवि खेड़ा के घर वाले शराब कारोबारी से डरे हुए हैं। बताते हैं कि शराब कारोबारी टुइला डूंगरी इलाके में अवैध शराब की सप्लाई करता है। रवि खेड़ा इसका विरोध करते हैं। इसी को लेकर मारपीट की घटना हुई है। रवि खेड़ा को आशंका है कि उनके साथ कोई भी घटना घट सकती है।