जमशेदपुर : प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद बिहार के छपरा की पुलिस दहेज प्रताड़ना के आरोपियों से पूछताछ के लिए अंकुर अपार्टमेंट पहुंची। हालांकि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें थाना आने की बात कह कर वापस चली गई। आरोपी को नोटिस दी गई है कि वह जल्द छपरा थाना आए। सूत्र बताते हैं कि छपरा के सहजीतपुर थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज है। इसी को लेकर छपरा पुलिस सोनारी आई थी और आरोपी दुष्यंत कुमार दास और उसके पिता अंबिका दास से पूछताछ की है।
After being reprimanded by the Prime Minister's Office, BJP Jamshedpur News, Jamshedpur crime News, Jharkhand News Newsbee News, Sonari, Tatanagar News, the police came into action and interrogated the accused in Ankur Apartment, they were identified in the camp organized in Sonari., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार