जमशेदपुर : वरिष्ठ नागरिक परिषद ने भालूबासा में बुधवार को मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान एक कार्यक्रम कर लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि मादक पदार्थों के सेवन से उनका जीवन नष्ट हो रहा है। उनकी सेहत बिगड़ रही है। आयोजकों ने बताया कि मादक पदार्थ के सेवन के बाद ही लोग अपराध कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक परिषद नशे के खिलाफ सभी थाना क्षेत्र में अभियान चलाएगी।
A program was organized for awareness against drug abuse in Senior Citizens Council in Bhalubasa, DSP was present., Jamshedpur : वरिष्ठ नागरिक परिषद में भालूबासा में मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूकता के लिए किया कार्यक्रम, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, डीएसपी रहे मौजूद