जमशेदपुर : चौकीदार व दफादार के खाली पदों को अनुकंपा के आधार पर भरा जाए। यानि, चौकीदार के पुत्रों को ही चौकीदार व दफादार की नौकरी मिले। इसके अलावा, चौकीदार व दफादार को पुलिसकर्मियों की तरह 13 महीने का वेतन दिया जाए। यह मांग भुइयांडीह में हुए चौकीदार व दफादार के जिला सम्मेलन में उठाई गई। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झामुमो नेता दुलाल भुइयां ने कहा कि चौकीदार व दफादार के खाली पदों का अनुकंपा के आधार पर भरा जाए। मांग की गई है कि 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में जो चौकीदार व दफादार रिटायर हुए हैं उनके आश्रितों की नियुक्ति इस पद पर की जाए।
मांग की गई है कि सरकार विज्ञापन निकालकर बाहरी लोगों की चौकीदार दफादार के पद पर नियुक्ति बंद करे। साथ ही इनको भी 13 महीने का वेतन मिले। सम्मेलन में पोटका के विधायक संजीव सरदार और जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू मौजूद रहे। सम्मेलन में नौ सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया और तय किया गया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा जाएगा और उनसे मांग की जाएगी कि चौकीदार दफादार की मांगों को पूरा करें।