जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में 18 फरवरी की रात रवि महतो नामक युवक पर फायरिंग हुई थी। रवि महतो देर रात लगभग 12:00 बजे घर से पेशाब करने के लिए निकला था तो उस पर फायरिंग कर दी गई थी। गोली रवि महतो के कमर को छूती हुई निकल गई थी। रवि महतो ने अगले दिन 19 फरवरी को सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मामले में निर्मल नगर के ही रहने वाले गोलू मछुआ और उसके अन्य साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की थी। पुलिस कर्मियों ने आरोपी गोलू मछुआ को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को एसएसपी ऑफिस में डीएसपी मुकेश लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोलू मछुआ को पत्रकारों के सामने पेश किया और उसके बाद एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया। सिटी एसपी ने बताया कि गोलू मछुआ के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। गोलू मछुआ ने अपने इस अपराध में कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। गोलू मछुआ को गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मोहन कुमार सिंह, सुंदर सोरन, हवलदार शिबू मरांडी, आरक्षी याकूब लाखो मिंज और विजय महतो शामिल थे।