जमशेदपुर : बारीगोड़ा गोविंदपुर रेलवे ओवर ब्रिज, सलगाझड़ी के पास रेलवे अंडर ब्रिज, टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन पर हल्दी पोखर से आगे रेलवे अंडर ब्रिज और खड़गपुर डिवीजन में गालूडीह और राखा माइन्स के बीच सबवे निर्माण को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इन सभी परियोजनाओं का 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनलाइन शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को रेलवे बोर्ड की स्वीकृति दिलाने के लिए उन्होंने काफी भाग दौड़ की। कई बार रेल मंत्री से मिले। अब जाकर इन योजनाओं को स्वीकृति मिली है। सांसद ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन की सूची में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन का नाम छूट गया था। लेकिन, उन्होंने रेल मंत्री से विशेष तौर से आग्रह किया और उसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को अमृत रेलवे स्टेशन की सूची में शामिल किया गया। इसका शिलान्यास भी 26 फरवरी को ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोविंदपुर और बारीगोड़ा के बीच ओवर ब्रिज बन जाने से लोगों को काफी आसानी हो जाएगी। आवागमन में होने वाली दिक्कत दूर हो जाएगी। बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गोविंदपुर आदि गांवों की एक बड़ी आबादी को परिवहन की समस्या से निजात मिलेगी।
26 फरवरी को पीएम करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: गोविंदपुर बारीगोड़ा रेलवे ओवर ब्रिज समेत दो अंडर ब्रिज व सबवे निर्माण को रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी, Jharkhand News, Newsbee news, PM will lay foundation stone online on 26th February, Railway Board approves construction of Govindpur Barigoda Railway Over Bridge and two under bridges and subway, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार