जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल में संदेश खाली में हुई घटना के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने साकची में रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी की तस्वीर को पैरों तले रौंदा और फिर उसमें आग लगा दी।
हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलवीर मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। वहां हिंदुओं पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो हिंदू जागरण मंच पूरे देश में आंदोलन करेगा।