जमशेदपुर : धतकीडीह में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभात फेरी धतकीडीह हरिजन बस्ती, धतकीडीह मेडिकल बस्ती, रेडियो मैदान आदि इलाके में घूमी। घर-घर जाकर लोगों को बताया गया कि वह फाइलेरिया की दवा खाएं और फाइलेरिया से मुक्त रहें। धतकीडीह के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा भी खिलाई गई।
'In Dhatkidih, Jamshedpur : धतकीडीह में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जागरूकता को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी, Jamshedpur health News, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, medicine was given at every home., Newsbee news, Prabhat Pheri was taken out to create awareness about Filaria eradication campaign, घर-घर खिलाई गई दवा+वीडियो