Home > Entertainment > Jamshedpur Jamstreet : इस रविवार को कदमा में होगी जैम@स्ट्रीट की मस्ती

Jamshedpur Jamstreet : इस रविवार को कदमा में होगी जैम@स्ट्रीट की मस्ती

सीजन का चौथा और आखिरी जैम@स्ट्रीट कदमा गणेश पूजा मैदान से रंकिणी मंदिर गोलचक्कर तक

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को पेश करने वाला एक मौज-मस्ती वाला प्रोग्राम जैम@स्ट्रीट का आयोजन कर रहा है। इस बार यह कार्यक्रम 18 फ़रवरी रविवार को सुबह 6:30 बजे कदमा (कदमा गणेश पूजा गोलचक्कर से रंकिणी मंदिर गोलचक्कर) में होने जा रहा है । इस रविवार को कदमा मेन रोड पर बैडमिंटन खेलने, ज़ुम्बा के साथ कसरत करने और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए । Jam@Street केवल एक आयोजन नहीं है; यह विभिन्न रुचियों को पूरा करने वाली विभिन्न गतिविधियों का मिश्रण है। योग सत्रों की शांति से लेकर साहसिक खेलों की भीड़ तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है । चाहे आप फिटनेस के प्रति उत्साही हों, कला प्रेमी हों, या पारिवारिक मनोरंजन के दिन की तलाश में हों, Jam@Street में यह सब है । साथ ही संगीत बैंड प्रदर्शन का आनंद लें, विविध खाद्य स्टालों का भ्रमण करें, रोमांचक बास्केटबॉल और कराटे प्रदर्शन देखें और साहसिक खेलों के रोमांच में डूब जाएं । पेंटिंग सत्र के साथ कलात्मक प्रयासों में संलग्न रहें और अस्थायी टैटू बनवाने की खुशी में शामिल हों । इस कार्यक्रम में जुंबा भी शामिल है, जो एक जीवंत नृत्य सत्र है जो दिन में एक लयबद्ध स्पर्श से जोड़ता है । Jam@Street में भागीदारी सभी के लिए निःशुल्क है। एक परिवार के बाहर निकलने का दिन है जब हम जमशेदपुर शहर के मज़े और आनंद ले सकते हैं ।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!