जमशेदपुर : परसूडीह रिंग रोड के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इसका डीपीआर तैयार होगा। डीपीआर तैयार करने के लिए पत्र निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को परसुडीह इलाके का सर्वे किया। अधिकारियों ने बताया कि यह रिंग रोड सुंदर नगर के नजदीक तुरामडीह से भुदरूडीह, तुरामडीह गेट, आहार घूटू कालियाडीह गौशाला, मुईघुट्टू होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के करीब त्रिमूर्ति चौक होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन, घाघीडीह जेल चौक, मतलाडीह और करनडीह चौक शीतला चौक होते हुए बनेगी। सर्वे के दौरान झामुमो नेता मंटू गोप, सरोज मंडल आदि मौजूद रहे।
DPR will be ready for the construction of Parsudih Ring Road, Jamshedpur: परसूडीह रिंग रोड के निर्माण के लिए तैयार होगा डीपीआर, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, Road Construction Department officials conducted the survey, जमशेदपुर समाचार, झारखंड राजनीति समाचार, झारखंड समाचार, पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया सर्वे