जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में बिजली मिस्त्री कालिया दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कालिया दास गम्हरिया का रहने वाला था। भुइयांडीह में विवेकानंद स्कूल के पास वह रेंट पर अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। रविवार की देर रात जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो कालिया दास ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद, पत्नी घर के बाहर ही बैठी रही। बाद में उसे पता चला कि उसके पति ने फांसी लगा ली है। इस पर उसकी पत्नी फौरन घर पहुंची तो देखा कालिया दास चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ था।वह सोमवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 6 को एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने कालिया दास के मृत्यु की पुष्टि कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक कालिया दास की पत्नी रश्मि दास ने बताया की कालिया दास की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। रश्मि दास उसकी दूसरी पत्नी है। रश्मि दास ने कालिया से लव मैरिज की थी। रश्मि दास को कालिया दास से एक छोटा बच्चा भी है। रश्मि दास घरों में झाड़ू बर्तन का काम करती है। उसने बताया कि वह झाड़ू बर्तन करने के बाद रविवार की रात घर पहुंची थी।
Electrician commits suicide by hanging in Bhuiyandih of Sitaramdera police station area, Jamshedpur crime News, Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर में एक युवक ने दो लोगों को पीटा, Mango News Jamshesdpur News, police busy in locating the cause., करण का पता लगाने में जुटी पुलिस, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार