Home > Crime > Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में बिजली मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस

Jamshedpur: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में बिजली मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में बिजली मिस्त्री कालिया दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कालिया दास गम्हरिया का रहने वाला था। भुइयांडीह में विवेकानंद स्कूल के पास वह रेंट पर अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। रविवार की देर रात जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो कालिया दास ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद, पत्नी घर के बाहर ही बैठी रही। बाद में उसे पता चला कि उसके पति ने फांसी लगा ली है। इस पर उसकी पत्नी फौरन घर पहुंची तो देखा कालिया दास चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ था।वह सोमवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 6 को एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने कालिया दास के मृत्यु की पुष्टि कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक कालिया दास की पत्नी रश्मि दास ने बताया की कालिया दास की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। रश्मि दास उसकी दूसरी पत्नी है। रश्मि दास ने कालिया से लव मैरिज की थी। रश्मि दास को कालिया दास से एक छोटा बच्चा भी है। रश्मि दास घरों में झाड़ू बर्तन का काम करती है। उसने बताया कि वह झाड़ू बर्तन करने के बाद रविवार की रात घर पहुंची थी।

You may also like
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत
NH 33 Accident : नेशनल हाईवे 33 पर बड़ाबांकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Kadma Crime : वर्चस्व काम करने के लिए रिवाल्वर व चापड़ लेकर कदमा में टहल रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!