जमशेदपुर : निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले में 3 साल से अधिक समय से तैनात पुलिस निरीक्षकों का तबादला दूसरे जिले हो गया है। इस वजह से कई थाने में नए थाना प्रभारी तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने शहर के 12 थानों के थाना प्रभारी रातों-रात तैनात कर दिए हैं। पुलिस लाइन गोलमुरी में तैनात पुलिस निरीक्षक मधुसूदन डे को घाटशिला का थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र गोलमुरी में तैनात पुलिस निरीक्षक रामबाबू मंडल को एमजीएम थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस केंद्र में तैनात पुलिस निरीक्षक निरंजन कुमार को मानगो थाने की कमान सौंपी गई है। उन्हें मानगो थाना का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक नित्यानंद प्रसाद को जुगसलाई का थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक संजय कुमार मालवीय को गोलमुरी थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक कुमार सरयू आनंद को सोनारी थाने की कमान सौंपी गई है। वह सोनारी थाना प्रभारी होंगे। पुलिस निरीक्षक प्रवेश चंद्र सिंह को बागबेड़ा थाने की कमान सौंपी गई है। वह बागबेड़ा के थाना प्रभारी होंगे। पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र को गोलमुरी पुलिस केंद्र से टेल्को थाना का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार ठाकुर बिष्टुपुर थाना प्रभारी बने हैं। पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार दुबे बर्मा माइंस थाना प्रभारी बनाए गए हैं। पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को आजाद नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक फ़ैज़ अहमदको परसूडीह थाने की कमान दी गई है। उन्हें परसूडीह थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने इन सभी थाना प्रभारियों की तैनाती का आदेश रविवार की देर रात जारी किया। रातों-रात हुए इन स्थानांतरण से आईजी रांची, डीआईजी कोल्हान समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
Big Breaking : एसएसपी ने रातों रात तैनात किए शहर के 12 थानों के नए थाना प्रभारी, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, order issued at midnight., police inspector posted in the police line was made in-charge, SSP posted new station in-charges of 12 police stations of the city overnight, आधी रात को निकला आदेश, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, पुलिस लाइन में तैनात पुलिस निरीक्षक बनाए गए थाना प्रभारी