जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेल एसपी कार्यालय के पीछे 5 दिन पहले एक युवक डूब गया था। युवक का नाम बबलू रजक है। शनिवार को उसका शव कुएं में उतराने लगा। लोगों ने इसकी जानकारी बागबेड़ा थाना पुलिस को दी। इसके बाद बागबेड़ा थाना पुलिस ने टाटा स्टील के गोताखोर मजहरुल बारी को बुलाया और शव को कुएं से बाहर निकालआ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ दिनों पहले बबलू रजक अपने एक साथी के साथ कहीं जा रहा था। बताते हैं कि दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद बबलू रजक के कुएं में डूब जाने की खबर मिली। परिजनों ने इस घटना को लेकर आशंका जाहिर की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: संदिग्ध परिस्थितियों में बागबेड़ा में रेल एसपी कार्यालय के पीछे कुएं में डूबे युवक का शव निकाला गया, Jamshesdpur crime news, Jharkhand crime news, Jharkhand News, Mango News, Newsbee news, police sent it for post-mortem., the body of a youth drowned in a well behind the Railway SP office in Bagbera was taken out, Under suspicious circumstances, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर समाचार, झारखंड अपराध समाचार, झारखंड समाचार, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा