जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 14 की रहने वाली एक युवती मुस्कान परवीन लापता हो गई है। वह बुधवार दोपहर घर से निकली थी। इसके बाद नहीं आई। परिजनों ने उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी तलाश किया। रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया। पुलिस मुस्कान की तलाश में जुट गई है।