Home > Jamshedpur > Jamshedpur: सीएम चंपई सोरेन 9 फरवरी को आ रहे हैं जमशेदपुर, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

Jamshedpur: सीएम चंपई सोरेन 9 फरवरी को आ रहे हैं जमशेदपुर, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

जिला दण्डाधिकरी सह उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर: जिले में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह 9 फरवरी को है। इसमें माननीय मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में होगा। प्रमंडल स्तरीय इस समारोह में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला के अबुआ आवास योजना के लाभुक शमिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच पहली किश्त की राशि जारी करेंगे। ये रकम डीबीटी के जरिए सीधे लाभुक के बैंक खाते में जाएगा।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला दण्डाधिकरी सह उपायुक्त मजूनाथ भजन्त्री ने आवासीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए तय समय में तैयारियों को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण, कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाभुकों के संख्या की समीक्षा की तथा उनके आवागमन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था आदि तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होने तीनों जिला के लाभुकों को लेकर आने वाली बसों के उचित पार्किंग, कार्यक्रम स्थल में चलंत शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
राज्य सरकार आवासविहीन, कच्चे घरों में रहने वाले ग्रामीण परिवारों को बुनियादी सुविधाओं सहित पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है । इस योजना के अंतर्गत कोल्हान प्रमंडल में 2,92,624 परिवारों को चिन्हित किया गया है जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 1,05,810, पश्चिमी सिंहभूम के 1,03,319 तथा सरायकेला खरसांवा से 83495 परिवार शामिल हैं ।
प्रथम फेज में 24,827 जिनमें पूर्वी सिंहभूम के 8138, पश्चिमी सिंहभूम के 10,252 तथा सरायकेला खरसांवा के 6437 को अबुआ आवास योजना आवंटित करते हुए प्रथम किश्त जारी की जाएगी। लाभुकों को प्रथम किश्त में तीस हजार रू., दूसरे किश्त में पचास हजार रू., तीसरे किश्त में एक लाख रू. तथा चौथे और अंतिम किश्त के रूप में बीस हजार रूपए प्रदान की जाएगी।
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना में प्रति यूनिट आवास की सहायता राशि 4 किश्तों में कुल 2.00 लाख रूपए होगी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM) या किसी अन्य समर्पित स्रोत के साथ अभिसरण के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए सहायता दिये जाने का प्रावधान है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री अरूण द्विवेदी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!