रांची : राजधानी रांची में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। अभी तक महागठबंधन के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राजभवन ने शपथ ग्रहण के लिए अब तक नहीं बुलाया है। इसके बाद हार्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए और अपने विधायकों को बचाने के लिए महागठबंधन के नेता सभी 40 विधायकों को लेकर हैदराबाद जा रहे थे। इसके लिए दो चार्टर्ड विमान बुक किए गए थे। इन विमानों को रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ना था। सभी विधायक रांची एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे और विमान में बैठ भी गए थे।
लेकिन ऐन मौके पर एटीसी ने विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। एटीसी का कहना था कि कोहरे के चलते विमान को उड़ान भरने से रोका गया है। उनका कहना है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है। जबकि, झामुमो और कांग्रेस के विधायकों का आरोप है कि भाजपा ने केंद्र सरकार ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए उनके विमानों को उड़ने से रोक दिया है। जबकि एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि रात की कई अन्य उड़ानें भी रद्द की गई हैं। बाद में एयरपोर्ट से सभी विधायकों को बस के जरिए वापस सर्किट हाउस ले जाया गया। झामुमो के नेताओं का कहना है कि उन्होंने राजभवन से 3:00 बजे का समय मांगा था। अगर राजभवन उसी समय बता देता कि शपथ ग्रहण के लिए नहीं बुलाया जाएगा। तो वह लोग हैदराबाद के लिए दिन में ही रवाना हो जाते।