जमशेदपुर : जवाहर नगर में मंगलवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के आवासीय कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया। मौलाना अंसार खान ने बताया की 30 जनवरी साल 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी। नाथूराम गोडसे ने उनकी गोली मारकर हत्या की थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन एक कठिन तपस्या थी। कार्यक्रम में कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश, सरायकेला के कांग्रेस पार्टी की महासचिव रुकैया खातून और समाज सेवक राजाराम पंडित के अलावा चांदनी मोहम्मद, अलाउद्दीन, मोहम्मद हमदानी, शेख अब्दुल खालिक, मोहम्मद अली, अताउल्लाह खान, दानिश परवेज, इरफान अंसारी, नवाबुल्लाह, अबू शाहिद हुसैन, हसनैन सिद्दीकी, शेख अहमद, मोहम्मद जिलानी, बाबू भाई, मोहम्मद सऊद आलम आदि मौजूद रहे।
Death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi celebrated at the residential office of District Vice President of Congress in Jawahar Nagar., Jamshedpur : जवाहर नगर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के आवासीय कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur political News, Jharkhand News, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार