Home > Lifestyle > Ranchi: राजधानी रांची में ईडी की कार्रवाई को लेकर बढी गहमागहमी, कानून व्यवस्था पर नजर रखने को 14 डीएसपी तैनात, अगले आदेश तक छुट्टियां रद रद्द

Ranchi: राजधानी रांची में ईडी की कार्रवाई को लेकर बढी गहमागहमी, कानून व्यवस्था पर नजर रखने को 14 डीएसपी तैनात, अगले आदेश तक छुट्टियां रद रद्द

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में 29 जनवरी से अगले आदेश तक 14 डीएसपी की तैनाती की गई है। रांची एसएससी चंदन कुमार सिन्हा के आग्रह पर डीजीपी ने यह आदेश जारी किया है। 29 जनवरी से अगले आदेश तक पुलिस विभाग में छुट्टी नहीं मिलेगी। राज्य के सभी थानेदार को थाना क्षेत्र में ही रहने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने सभी को एसएसपी की बात पर अमल करने का निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई के दरम्यान विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर राजधानी रांची की सुरक्षा कड़ी की गई है। दरअसल, ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10वां समन कर 27-31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहने के बाद झामुमो समर्थक और कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च निकाला था। सोमवार को भी दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास में ईडी अधिकारियों के पहुंचने की खबर पर झामुमो समर्थक रांची में जुटने लगे। 
ये डीएसपी हुए तैनात
रांची एसएसपी के आग्रह पर डीजीपी (झारखंड) ने अनूप कुमार, ओम प्रकाश (रांची), मनोज कुमार (टाटीसिल्वे, रांची), हेलन सोय, तारामणि बारला, सुमन गिनी नाग, परवेज आलम (डीएसपी, होटवार), कमलेश सिंह, राधा प्रेम किशोर, अजय केरकेट्टा, वेंकटेश्वर रमण (विशेष शाखा) और तौकीर आलम, संदीप कुमार गुप्ता, राज किशोर (अपराध अनुसंधान) को रांची में प्रतिनियुक्त किया है।

You may also like
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन बने कैबिनेट मिनिस्टर, गवर्नर ने दिलाई शपथ
इंडसइंड बैंक ने एचएनआई व यूएनएचआई सेगमेंट के लिए पेश किया विशेष जरूरतों को पूरा करने वाला वित्तीय समाधान कार्यक्रम ‘पायनियर प्राइवेट’
कपाली, लोहरदगा व गुमला में स्थापित होगी तीन जलापूर्ति योजनाएं, खर्च होंगे 330 करोड रुपए
Ranchi: अरवा राजकमल बने नगर विकास सचिव, चंद्रशेखर से लिया चार्ज

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!