जमशेदपुर : यमन की हौसी सेना ने ब्रिटेन के हमले के जवाब में शुक्रवार को उसके आयल शिप पर हमला किया है। ब्रिटेन के आयल शिप मेरीलिन लुआंडा पर कई मिसाइलें दागी गई हैं। इस शिप पर उस समय मिसाइलें दागी गईं जब यह जहाज़ अदन की खाड़ी से गुजर रहा था। यमन की हौसी सेना के इस हमले के बाद आयल शिप में आग लग गई है। यमन की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर यहया सारी ने इस हमले की पुष्टि की है। यहया सारी का कहना है कि यमन पर हुए ब्रिटेन के हमले का उनकी सेना ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि जब तक गजा पर इसराइल के हमले होते रहेंगे। तब तक लाल सागर से इसराइल अमेरिका और ब्रिटेन के जहाज को नहीं गुजरने दिया जाएगा।
America Palestine, Gaza Yaman Hamas Lebnon, Iran, Israel Gaza War: Yemen's Houshi tribal army fired missiles at Britain's oil ship Merlin Luanda, Israel Yaman Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, Lebnon Israel, Oo, ship caught fire + video, Yemen's Force Houthi force's, ब्रेकिंग -: Israel Gaza War: यमन की हौसी ट्राइबल सेना ने ब्रिटेन के आयल शिप मर्लिन लुआंडा पर दागी मिसाइलें, यमन, शिप में लगी आग+वीडियो