जमशेदपुर : बागबेड़ा में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के कार्यालय, बागबेड़ा थाना चौक, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, बजरंगी खेल मैदान रोड नंबर 1, अमन कोचिंग सेंटर, पूर्णिमा कोचिंग सेंटर आदि जगह पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इन सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज भाजपा नेता सुबोध झा ने फहराया। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी शामिल रहे। इस मौके पर बागबेड़ा में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में रितु सिंह, यश अग्रहरि, सौरभ कुमार सिंह, रोशन तिवारी, गौरव साहू, अंजली सिंह, संगीता कुमारी, सोनम तिवारी, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
Jamshedpur : बागबेड़ा में कई सामाजिक संस्थाओं व शिक्षण संस्थान में फहराया गया तिरंगा, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, sports competitions were organized, Tatanagar News, Tricolor was hoisted in many social institutions and educational institutions in Bagbera, खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित + वीडियो।