जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलडीहा के रहने वाले व्यक्ति परशुराम गिरी को बुधवार को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। उनके सर और पैर में चोट आई है। सर फट गया है। घटना की जानकारी जादूगोड़ा थाने में दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परशुराम गिरी को घायल हालत में जादूगोड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में परशुराम गिरी का इलाज चल रहा है। परशुराम गिरी के बेटे रातू गिरी ने बताया कि छाते के विवाद में यह झगड़ा हुआ है। परशुराम गिरी ने अपना छाता रखने के लिए सिद्धू और रघु को दिया था। इन लोगों ने छातआ गायब कर दिया और मांगा तो फिर मारपीट की।
A person was beaten and injured in an umbrella dispute in Kuldiha of Jadugora police station area, he was treated in MGM hospital., Jamshedpur crime News, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलडीहा में छाते के विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर कर दिया जख्मी, Jharkhand News, Newsbee news, Tatanagar News, एमजीएम अस्पताल में हुआ इलाज