जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल में सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। इसको लेकर बिष्टुपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल थे। इसके अलावा टाटा स्टील यूआईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा, डीएसपी सीसीआर अनिमेश गुप्ता, डीटीओ धनंजय समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग के संदेश देने वाले 60 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा माह में टाटा स्टील यूआइएसएल जागरूकता को लेकर ड्राइंग कंपटीशन करा रहा है। इसके अलावा, नेत्र जांच शिविर आयोजित होगा। सड़क सर्वेक्षण, ऑनलाइन सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाहन आडिट आदि भी होगा।