जमशेदपुर : जमशेदपुर में शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अभिभावक संघ ने स्कूलों का समय बदलने की मांग की थी। इसे देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने स्कूलों का समय बदलने का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है। डीसी के आदेश के अनुसार केजी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगी। यह कक्षा 2:00 बजे तक चलेंगी। इसी तरह, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9:00 से 3:00 बजे के बीच संचालित होगी। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया कि उनका यह आदेश तत्काल प्रभाव से 19 जनवरी से 25 जनवरी तक के लिए लागू होगा। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन पूर्ववत चालू रहेगा। यह आदेश जिले में संचालित सभी तरह के सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
DC issued order to start classes from KG to Class 5 from 10:00 am., In view of the cold wave, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: शीत लहर को देखते हुए डीसी ने केजी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शुरू करने का जारी किया आदेश, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार