जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती की रहने वाली महिला रेनू ओझा ने चूहे की दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। रेनू ओझा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। रेणू ओझा ने सोमवार को बताया कि उसका एक बेटा अपनी प्रेमिका को लेकर कहीं भाग गया है। इस बेटे को सरेंडर कराने के लिए पुलिस उसके दो बेटों को थाने ले गई। उसके साथ मारपीट की गई। उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी से आज ही जाकर महिला ने आत्महत्या की कोशिश की है।