जमशेदपुर : जुगसलाई में मुर्गी चौक के पास बदमाशों ने रविवार की रात टायर दुकानदार मोहम्मद मजीद पर फायरिंग कर दी। इससे मोहम्मद मजीद घायल हो गया। उसके बाएं हाथ और कमर में दाहिनी तरफ गोली लगी है। उसको बचाने के चक्कर में बाइक पर बैठा महफूज आलम को भी दाएं हाथ में गोली लग गई। घटना के बाद दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है। पुलिस अभी तक हमलावरों को पकड़ नहीं पाई है। हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही है। घटना के अनुसार परिजनों का कहना है कि महतोपाड़ा रोड के रहने वाले सलीम के घर पार्टी थी। महफूज भी मानगो से पार्टी में आया था। मजीद बाइक से उसे छोड़ने जा रहा था। तभी मुर्गी चौक के पास मुजाहिद उर्फ बबलू खान, विक्की, अल्तमस और शब्बो ने मजीद को रोका। इन दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर बातचीत होने लगी और तभी विक्की ने मजीद पर छह राउंड फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद गोली चलाने वाले चारों युवक फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि विक्की मजीद से रंगदारी मांग रहा था। जबकि, सूत्र बताते हैं कि दोनों में किसी बात को लेकर पुराना विवाद है। विवाद किस बात को लेकर है। परिजन इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं।
attackers out of reach of police, Jamshedpur : जुगसलाई में रंगदारी व पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jharkhand News, Jugsalai crime news, Jugsalai News, Kadma News, Miscreants shot two youths in Jugsalai over extortion and old dispute, Newsbee news, हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर