न्यूज़ बी: ईरान में आईआरजीसी के पूर्व कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास 3 जनवरी को भीषण हमले की साजिश रचने वाले आइएस के 32 आतंकियों को करमान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करमान के एक ऑफिसर महदी बख्शी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने ईरान की एजेंसी ईरना को बताया कि पुलिस ने छापामारी कर इन आतंकियों के ठिकानों से 16 बम बरामद किए हैं। छापामारी करमान प्रांत के विभिन्न इलाकों में की गई है। ईरान के अधिकारियों का कहना है कि जो बम बरामद हुए हैं, वह बुधवार को हुए बम हमले से कहीं ज्यादा ताकतवर हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकी अमेरिकी समर्थित आतंकी संगठन आइएस से जुड़े हुए हैं। करमान प्रांत के अधिकारी मेहदी बख्शी ने इस बात का खंडन किया कि बमों को डस्टबिन में छुपा कर रखा गया था। उन्होंने कहा कि यह सुसाइड बम अटैक था। एक सुसाइड बॉम्बर ताजिकिस्तान का रहने वाला था। गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए धमाके में 89 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 76 ईरानी हैं,जबकि 13 अफगानी नागरिक शामिल हैं।286 लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।