जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शुक्रवार को कपाली में स्पेशल कैंप शुरू किया। यह स्पेशल कैंप 4 जनवरी तक चलेगा। कैंप के पहले दिन कपाली इलाके में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। सड़कों और मैदान में सफाई की गई। यह स्पेशल कैंप एनएसएस के समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ के नेतृत्व में हो रहा है। कैंप में एनएसएस इकाई के 30 सक्रिय स्वयंसेवकों को चयनित किया गया है। टीम प्रमुख वर्षा चौधरी की टीम में मोहम्मद रेहान, मोहम्मद अरशद और बेबी तिशा, टीम प्रमुख मोबिना बेगम की टीम में अफसाना, आस्था, सूरज और सुनील, टीम प्रमुख नाजिया तबस्सुम की टीम में संजना अनीशा, निलेश और देवराज, टीम प्रमुख जय कृष्णा धारा की टीम में बिट्टू, विनीता, आयशा, मोहम्मद अरमान, नाजिया आदि हैं। स्पेशल कैंप की शुरुआत के मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज और वरिष्ठ स्वयंसेवक मानव घोष मौजूद थे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली ने बताया कि इस तरह के कैंप स्वयंसेवकों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ निरंतर बातचीत के अवसर देते हैं।