Home > Education > करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कपाली में शुरू किया स्पेशल कैंप, चलाया सफाई अभियान

करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कपाली में शुरू किया स्पेशल कैंप, चलाया सफाई अभियान

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शुक्रवार को कपाली में स्पेशल कैंप शुरू किया। यह स्पेशल कैंप 4 जनवरी तक चलेगा। कैंप के पहले दिन कपाली इलाके में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। सड़कों और मैदान में सफाई की गई। यह स्पेशल कैंप एनएसएस के समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ के नेतृत्व में हो रहा है। कैंप में एनएसएस इकाई के 30 सक्रिय स्वयंसेवकों को चयनित किया गया है। टीम प्रमुख वर्षा चौधरी की टीम में मोहम्मद रेहान, मोहम्मद अरशद और बेबी तिशा, टीम प्रमुख मोबिना बेगम की टीम में अफसाना, आस्था, सूरज और सुनील, टीम प्रमुख नाजिया तबस्सुम की टीम में संजना अनीशा, निलेश और देवराज, टीम प्रमुख जय कृष्णा धारा की टीम में बिट्टू, विनीता, आयशा, मोहम्मद अरमान, नाजिया आदि हैं। स्पेशल कैंप की शुरुआत के मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज और वरिष्ठ स्वयंसेवक मानव घोष मौजूद थे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली ने बताया कि इस तरह के कैंप स्वयंसेवकों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ निरंतर बातचीत के अवसर देते हैं।

You may also like
Indian Unity Award : अंशु सरकार को कश्मीर में मिला Indian Unity Award’भारतीय एकता सम्मान’, लौहनगरी का किया गौरव बढ़ाया
Sidgora Crime : गुरचरण सिंह बिल्ला प्रकरण: पुलिस जांच तेज, पदमुक्त करने की मांग 
Jamshedpur Ramnavmi : रामनवमी और छठ पर्व से पहले घाटों का होगा कायाकल्प
86 Basti : झारखंड में 86 बस्तियों का मालिकाना हक: राजनीति या समाधान? : कुलविंदर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!