जमशेदपुर : जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। मतदाता सूची में नाम ऐड कराने के लिए लोग 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने साकची स्थित डीसी ऑफिस में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की। इस मीटिंग में डीडीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह इस काम में जिला प्रशासन का सहयोग करें और प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपना बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वह बीएलओ को इस संबंध में सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाएं। इस मीटिंग में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पहुंचे थे। डीडीसी ने बताया कि 10 जनवरी से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन भेजी जाएगी और आम लोगों को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में कुल 1 लाख 80 हजार फॉर्म जमा हुए हैं। इनमें से 1 लाख 70 हजार फॉर्म की एंट्री कर दी गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा।