जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को अपने कदमा स्थित कार्यालय में सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची और मानगो के रहने वाले वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 1533 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले वृद्धा एवं विधवाओं को पेंशन स्कीम से जोड़ने के लिए कैंप लगवाए थे। मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि इसी का परिणाम है कि उन्हें इन सभी को पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट बाटंने का मौका मिला है। महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ठंड को देखते हुए कंबल का भी वितरण किया। इस दौरान संजय तिवारी, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, माजिद अख्तर, इरशाद हैदर,अमित कुमार, कैलाश रजक, तुला डा,सुमित ठाकुर, फारूक गद्दी, मानस गिरी, दिनेश पोद्दार, राकेश जयसवाल, संजीव झा, रवि दुबे,आयून, शिवा,रवि दुबे, शिल्पी चक्रवर्ती, धनु महतो, सुकुमारी, राजेश गोराई, जीएम राजा, सुमित सोनकर उपस्थित थे।
., Health Minister Banna Gupta, Jamshedpur: Health Minister Banna Gupta distributed blankets along with pension acceptance certificates among 1533 beneficiaries, Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा समेत विभिन्न इलाकों के छठ घाट का लिया जायजा, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news