अभियान में शामिल रहे पटमदा बोड़ाम थाना के पुलिसकर्मी
जमशेदपुर : ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने रविवार को डिमना लेक के चारों तरफ सफाई अभियान चलाया है। इस सफाई अभियान में पटमदा और बोड़ाम थाना के पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसके अलावा सफाई कर्मियों को भी इस अभियान में शामिल किया गया था। डिमना लेक के चारों तरफ काफी गंदगी थी। उसको साफ किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में डिमना लेक के चारों तरफ की बस्तियों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि वह डिमना लेकर चारों तरफ सफाई के प्रति जागरूक रहें। साफ-सफाई करते रहें और किसी को गंदगी न फैलाने दें। साथ ही यहां पिकनिक मनाने आने वालों से भी अपील की गई है कि वह डिमना लेक के चारों तरफ गंदगी न फैलाएं।