जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित कुटकुट डूंगरी नीचे बस्ती में बिजली विभाग ने बिजली के 24 पोल लगाए थे। बिजली के इन फूलों पर केबल नहीं दौड़ाए गए हैं। इलाके के लोगों ने काफी दूर से बिजली के तार लगाकर अपने घरों में कनेक्शन लिया है। यह तार अक्सर टूट जाते हैं। इससे इलाके के लोगों को खतरा बना हुआ है। कई लोगों को करंट लग चुका है। क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान से मामले की शिकायत की। इस पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान शनिवार को बस्ती वासियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा और मांग की कि बिजली के 24 पोल पर केबल लगाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद मोनीस खान, सुनीता एक्का, आनंद एक्का, ज्ञान सुंदर स्वामी, संजय कुजूर, गुड़िया कुजूर, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद अली इमाम, मोहम्मद इफ्तिखार, मोहम्मद आदिल खान, मंगल गोप आदि मौजूद थे।
Congress District Vice President Maulana Ansar Khan gave a memorandum to the Executive Engineer demanding the installation of cable in Jawahar Nagar Road No. 6., Congress News, Jamshedpur: कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने जवाहर नगर रोड नंबर 6 में केबल लगाने की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता को दिया ज्ञापन, Jamshesdpur Electric Pole News, Jamshesdpur News, Jamshesdpur politics, Jharkhand News, Newsbee news