जमशेदपुर : एसएसपी ने अपने लाव लश्कर के साथ शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसएसपी ने उन सभी पॉइंट का जायजा लिया जहां से कोर्ट में दाखिल हुआ जा सकता है। एसएसपी ने मातहत अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और टाइट करने की हिदायत दी। एसएसपी ने बताया कि कोर्ट में और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कोर्ट के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। गौरतलब है कि जमशेदपुर पुलिस अपराध को खत्म करने के लिए एक नए तरह की कवायद कर रही है। इसके तहत विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर अपराधियों के मन में खौफ का माहौल बनाया जा रहा है और उन्हें संकेत दिया जा रहा है कि अगर उन्होंने अपराध किया तो कड़ी सजा दी जाएगी।