न्यूज़ बी : यमन की हौसी सेना ने बेल्जियम के जहाज को जब्त कर लिया है। यह जहाज इसराइल की तरफ जा रहा था। इसके अलावा, इसराइल की तरफ जा रहे दो अन्य जहाजों एमएससी अलानिया और प्लेटटिनम 3 को एंटी शिप मिसाइलों से निशाना बनाया है। इसके बाद विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी मेर्स्क ने अपना रूट चेंज करने का ऐलान किया है। कंपनी के जहाज अब पूरे अफ्रीका का चक्कर लगाकर मेडागास्कर द्वीप के किनारे होते हुए अरब सागर में निकलेंगे। दूसरी तरफ, अमेरिका ने हौसी सेना से निपटने के लिए और देशों से अपने जहाज अपने नौसैनिक बेड़े तैनात करने को कहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका यमन से अकेले निपटने में अपने आप को असहाय पा रहा है। इसीलिए वह और देश के से अदन की खाड़ी में नव सैनिक बड़े तैनात करने को कह रहा है गौरतलाप है कि पाकिस्तान समेत कई देशों के नौ सैनिक बड़े अमेरिका की मदद के लिए अदन की खाड़ी में पहुंच चुके हैं।
After seizing the Belgian ship, American, Iran, Israel, Israel Gaza News, Israel Gaza War: हौसी सेना ने बेल्जियम के जहाज को जप्त करने के बाद दो जहाजों को बनाया निशाना तो शिपिंग कंपनी ने रूट परिवर्तित करने का किया ऐलान, Lebnon Hezbollah, the Houthi army targeted two ships and the shipping company announced to change the route., UK, Yaman Ansarullah News