न्यूज़ बी: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रदेश के डेरा इस्माइल खान जिले के दराबान में सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस आत्मघाती हमले में 23 सैनिक मारे गए हैं। आतंकवाद की आग ने पाकिस्तान को ही जलाना शुरू कर दिया है। कभी पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ हुआ करता था। यहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग मिलती थी। पाकिस्तान आतंकवाद की खुद की लगाई आग में खुद झुलसने लगा है। जानकारी के अनुसार यहां सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला हुआ। हमलावरों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी चौकी की दीवार से टकरा दी। हमले में सेना के 23 जवानों की मौत हुई है। जबकि सेना की जवाबी कार्रवाई में 23 आतंकवादी भी मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन तहरीक जेहाद ए पाकिस्तान ने ली है।