जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास हत्याकांड में अपराधियों को पकड़ने के दौरान एकसिपाही रामदेव महतो को गोली लग गई थी। इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। शनिवार को आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी ने शहीद रामदेव महतो को साकची के बिरसा चौक पर श्रदांजली दी। उन्होंने कहा कि वह वीर शहीद की वीरता को सलाम करते हैं। इस दुख की घड़ी में पूरी आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी परिवार वीर शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।