जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14, रोड नंबर 13, मुस्लिम कब्रिस्तान इलाका और बागान शाही समेत विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति पटरी से उतर गई है। इन इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इसकी शिकायत लोगों ने कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान से की है। इसके बाद मौलाना अंसार खान मानगो के रोड नंबर 15 स्थित वाटर प्लांट पहुंचे और प्लांट के मैनेजर अर्जुन शाही से मुलाकात की। उनसे कहा कि इन इलाकों में पानी की सप्लाई ठीक की जाए और पानी के समय निर्धारित किए जाएं। क्योंकि, समय निर्धारित नहीं होने से कभी भी पानी की सप्लाई कर दी जाती है। कभी देर रात पानी चालू होता है। इससे महिलाओं को परेशानी होती है। विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने बताया कि वाटर प्लांट के मैनेजर ने उन्हें बताया है कि अभी नदी में सफाई का काम चल रहा है। 3 दिन बाद जलापूर्ति ठीक कर दी जाएगी। मौलाना अंसार खान के साथ वाटर प्लांट जाने वालों में राजाराम पंडित, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद अली, महिला कांग्रेस की महासचिव रश्मि निगार, हाजी मोहम्मद मंजूर, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मोहम्मद अली इमाम, मोहम्मद रियाजुद्दीन राजा, मोहम्मद नूरजमा, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद सरदार, मोहम्मद समीर, आरजू खान, मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद अली अहमद, सुनीता दास आदि मौजूद थे।
Congress leader met water plant manager, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: मानगो के कई इलाकों में जलापूर्ति पटरी से उतरी, Jharkhand News, News Bee news, Water supply derailed in many areas of Mango, Water supply in Mango, वाटर प्लांट के मैनेजर से मिले कांग्रेसी नेता