Home > Jamshedpur > मानगो डबल मर्डर : झामुमो नेता बाबर खान ने शहीद सिपाही को बहादुरी के पुरस्कार के साथ परिजन को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने की उठाई मांग

मानगो डबल मर्डर : झामुमो नेता बाबर खान ने शहीद सिपाही को बहादुरी के पुरस्कार के साथ परिजन को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने की उठाई मांग

जमशेदपुर : मानगो में शुक्रवार को ज़ाकिर नगर हुसैनी मोहल्ला के रहने वाले सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या कर दी। एक हत्यारे को पकड़ने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी रामदेव महतो को भी शहीद कर दिया। इस मामले में झामुमो नेता बाबर खान ने सरकार से मांग की है कि शहीद पुलिस कर्मी को बहादुरी का पुरस्कार दिया जाए। साथ ही उनके परिजन को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा मिले। उन्होंने ऐलान किया कि हत्यारोपी को पकड़ने वाले को झामुमो सम्मानित करेगी। उन्होंने इस हत्या को टेंडर मर्डर करार दिया और कहा कि पुलिस इसे गंभीरता से ले। बाबर खान ने कहा कि जिले में चार एसपी मौजूद हैं। इसके बावजूद अपराधी बेखौफ सरेआम हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब तो पानी सर से ऊपर पहुंच गया है। क्योंकि अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। पुलिस कर्मी की भी हत्या कर दी गई। यह पुलिस के लिए चुनौती है। बाबर खान ने कहा कि मानगो में पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई जाए। उन्होंने कहा कि मानगो में कुछ दिन पहले बम चलाए गए थे। तभी अगर गंभीरता से मामले को लिया गया होता तो आज हत्या की घटना नहीं होती।

You may also like
Jamshedpur: उलीडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर के रहने वाले अगरबत्ती विक्रेता के घर घुसा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद+ वीडियो
Jamshedpur: बर्मामाइंस में किशोरी से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Jamshedpur: परसुडीह थाना क्षेत्र के डेमकासाई का रहने वाला किशोर लापता
Jugsalai: शालीमार भुज ट्रेन से उज्जैन के लिए रवाना हुए युवक की हत्या, जुगसलाई पहुंचा शव

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!