जमशेदपुर : कई करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले के आरोपी के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। कारोबारी के जुगसलाई में नया बाजार, फिरंगी चौक स्थित घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड जारी है। यही नहीं इनकम टैक्स विभाग ने जमशेदपुर में एनएच 33 के करीब भिलाई पहाड़ी स्थित एक गोदाम में भी छापामारी चल रही है। इसके अलावा इनकम टैक्स के अधिकारियों की एक टीम इसी कारोबार से जुड़े कोलकाता और रांची स्थित ठिकानों पर भी छापामारी कर रहे हैं। बताते हैं कि इस कारोबारी का एक बड़ा नेटवर्क है और कारोबारी पर लगभग कई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। आरोप है कि यह कारोबारी अपने साथियों के साथ मिलकर जीएसटी की चोरी करता है। कारोबारी लोहा और स्क्रैप और कोयले का कारोबार करता है। इसी कारोबारी के ठिकानों पर कुछ दिन पहले भी जीएसटी की टीम ने छापामारी की थी। इसके पहले पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर थाने की पुलिस इस कारोबारी को गिरफ्तार कर ले गई थी।