न्यूज़ बी : यमन के हौसी आदिवासियों ने इसराइल और अमेरिका के नाक में दम कर दिया है। इसराइल के कई जहाज हौसियों के कब्जे में हैं। तीन जहाज को मिसाइल मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। अमेरिका का कहना है कि हौसी आदिवासियों ने उनके नौसैनिक बेड़े पर भी मिसाइल दागी थी। जबकि हौसियों का कहना है कि अगर वह मिसाइल दागेगा तो नौ सैनिक बेड़े को भी नुकसान पहुंचता। हौसियों का दावा है कि उनके पास नई तकनीक की पनडुब्बियां और बोट मौजूद है।