जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में हाई स्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा साल 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने डीसी ऑफिस के सभागार में एक मीटिंग की। इस मीटिंग में परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 104 परीक्षा केंद्र चयनित किए गए हैं। इनमें से 72 परीक्षा केंद्र हाई स्कूल की परीक्षा के लिए और 32 परीक्षा केंद्र इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया कि सरकार के निर्धारित मापदंडों के आधार पर इन परीक्षा केंद्रों का चयन हुआ है। परीक्षा केंद्रों के चयन में बुनियादी सुविधाओं जैसे बेंच, डेस्क, टॉयलेट, पेयजल आदि का ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारी शुरू है। मीटिंग में सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि के अलावा एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम ला एंड ऑर्डर राजीव रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक आदि मौजूद थे।
104 examination centers selected for high school and intermediate examinations, DC held a meeting and started preparations, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 104 परीक्षा केंद्रों का हुआ चयन, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी ने बैठक कर शुरू की तैयारी