हमास और हेजबुल्लाह ने जारी किया युद्ध में अब तक इजराइल का नुकसान
न्यूज़ बी: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक इजरायल के 335 टैंक नष्ट हुए हैं। हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा के हवाले से ये जानकारी ईरान आब्जर्वर अखबार ने गुरुवार को दी है। हालांकि, कितने इसराइली सैनिक मारे गए हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई। फिर भी माना जा रहा है कि जब 335 इजरायली टैंक नष्ट हुए हैं तो मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या भी अधिक ही है। क्योंकि एक टैंक में कम से कम 3 से 5 सैनिक होते ही हैं। दूसरी तरफ हेजबुल्ला ने भी गुरुवार को युद्ध में इजरायल के नुकसान का एक इंफोग्राफिक जारी किया है। इसमें बताया गया है कि हेजबुल्ला ने अब तक इजरायल के 354 सैनिकों को मार गिराया है। इसराइल के 21 टैंक नष्ट किए गए हैं। जबकि, तीन ड्रोन भी बर्बाद कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि साल 1948 में फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा करने के बाद से इसराइल लगातार फिलिस्तीनियों की हत्या कर रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक अब तक ढाई लाख से अधिक फिलिस्तीनियों की हत्या की गई है। पहली बार हमास ने 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमला किया था। इसके जवाब में इसराइल गजा पर लगातार नागरिक ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। अब तक 14500 से अधिक नागरिकों की हत्या हुई है। इसमें महिलाओं और बच्चों की बड़ी तादाद शामिल है। जबकि, इस युद्ध में हमास के बेहद कम लड़ाके मारे गए हैं।
Hezbollah killed 354 Israeli soldiers, Israel Gaza War : हमास ने 335 इजरायली टैंक के नष्ट, Israel Gaza War: Hamas destroyed 335 Israeli tanks, Jamshedpur Jharkhand, News Bee news, इसराइल गजा युद्ध, इसराइल गजा वार, इसरायल हमास जंग, यमन अंसारुल्लाह, हिज्बुल्लाह ने 354 इजरायली सैनिकों को मारा, हेजबुल्लाह लेबनान