रांची : रांची में कई सरकारी भवनों का होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हो रहा है। इसे लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है। नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने बुधवार को सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सेल, जेएसएसपीएस, रांची सदर हॉस्पिटल, कलेक्टरेट बिल्डिंग, नेशनल हेल्थ मिशन नामकुम, डीएसएस बोर्ड, इंदिरा पैलेस हिनू, एपीएमसी रांची, बिहार स्टेट हाउसिंग कॉरपोरेशन सैनिक मार्केट आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में प्रशासक ने सभी सरकारी भवन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने कार्यालयों का एक सेल्फ एसेसमेंट कराएं और होल्डिंग टैक्स अदा करना शुरू करें। जिन भवनों की डिमांड जारी की जा चुकी है, उन्हें जल्द भुगतान करें। उन्हें बताया गया कि सभी बाकायदा अपना होल्डिंग नंबर डालकर ऑनलाइन अपनी डिमांड देख सकते हैं कि उन्हें कितना होल्डिंग टैक्स देना है। यही नहीं भवन की पेनल्टी राशि भी पूरी की पूरी जमा करनी होगी। इसमें किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं की जाएगी। प्रशासक ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि नगर निगम के तहत आने वाले सभी सरकारी भवन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य भवनों के मालिकों को होल्डिंग टैक्स जमा करना अनिवार्य है। टैक्स जमा करने के लिए कार्यरत एजेंसी के टैक्स कलेक्टर सरकारी भवनों में खुद जाकर उनका असेसमेंट करेंगे। सभी आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी भी देंगे। ऐसे कार्यालयों को नोटिस जारी की जाएगी, जिनका होल्डिंग टैक्स सभी जमा नहीं हुआ है। बैठक में होल्डिंग टैक्स भुगतान के लिए टैक्स कलेक्शन एजेंसी को भी बकाएदारों को एसएमएस या फोन के जरिए सूचना देने को कहा गया। बैठक में उप प्रशासक रजनीश कुमार के अलावा सहायक प्रशासक मुकेश कुमार, चॉइस कंसल्टेंट के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
Holding tax of many government buildings in Ranchi is not being deposited, Jharkhand, Jharkhand News, Municipal Corporation will issue notice, News Bee news, Ranchi : रांची में कई सरकारी भवन का जमा नहीं हो रहा होल्डिंग टैक्स, Ranchi Municipal corporation News, Ranchi News, नगर निगम जारी करेगा नोटिस, रांची नगर निगम, रांची समाचार