चाईबासा : चाईबासा के गोइलकेरा के हाथीबुरू के जंगल में शुरूवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के संतोष उरांव शहीद हो गए हैं। संतोष उरांव सीआरपीएफ की इस बटालियन में बम निरोधक स्क्वाड में काम करते थे।
इस ब्लास्ट में इसी बटालियन के सेकंड इन कमान एजेतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ भी घायल हुए हैं। इसमें से एजेतो तिने की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एयरलिफ्ट कर एयर एंबुलेंस से रांची ले जाया गया। यहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जबकि, कांस्टेबल जयंता नाथ का इलाज चाईबासा में ही चल रहा है। बताते हैं कि सभी जवान बम क्लियर करने निकले थे तभी यह हादसा हुआ।