जमशेदपुर : सिदगोड़ा में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक बाल मेला का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील कुमार वर्मा आए। वह रांची से जमशेदपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इस बाल मेला में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बाल मेला का आयोजन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रयास से हो रहा है। सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग और जिला प्रशासन भी सहयोग कर रहा है। इस बाल मेला में जिले के सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की प्रदर्शनी और स्टॉल लगाया जाएगा। ताकि, बच्चों को सरकारी विभाग की जानकारी प्राप्त हो सके।
Children's fair will start in Sidhgora from 20th November, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: 20 नवंबर से सिदगोड़ा में शुरू होगा बाल मेला, Jharkhand, Jharkhand News, members of Child Protection Commission participated in Bhoomi Pujan., News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, भूमि पूजन में शामिल हुए बाल संरक्षण आयोग के सदस्य