जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने रविवार को बिष्टुपुर के आर रोड स्थित रायल ऑटो एसेसरीज दुकान पर छापामारी कर बुलेट समेत अन्य वाहनों के विभिन्न कंपनियों के 6 मोडिफाइड साइलेंसर बरामद किए हैं। मोडिफाइड साइलेंसर बेचने के आरोप में रॉयल ऑटो एसेसरीज के मालिक के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है। गोलमुरी थाना प्रभारी ने रविवार को बताया की चेकिंग के दौरान गोलमुरी में एक बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी गई थी। इसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। मलिक का कहना था कि यह ओरिजिनल साइलेंसर है और उन्होंने इसे बिष्टुपुर के रॉयल ऑटो एसेसरीज नामक दुकान से खरीदा है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की और बिष्टुपुर यातायात थाना की मदद से दुकान पर पहुंच कर पूछताछ की तो मालिक ने स्वीकार किया कि वह मोडिफाइड साइलेंसर बेचते हैं। इसी के बाद छापामारी कर उनके यहां से मोडिफाइड साइलेंसर बरामद किए गए। गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर बरामद करने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Golmuri police raided Royal Auto Accessories shop in Bistupur and recovered 6 modified silencers., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, गोलमुरी पुलिस ने बिष्टुपुर के रायल आटो एसेसरीज दुकान पर छापामारी कर बरामद किया 6 मोडिफाइड साइलेंसर, जमशेदपुर न्यूज़