जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए हैं। इसके बाद उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार की रात सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर समिति की एक बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह सूर्य मंदिर समिति के कार्यक्रमों से जुड़े रहेंगे। छठ महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसके लिए कलाकार का चयन जल्द होगा और कलाकारों से संपर्क साधा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह जमशेदपुर में ही पैदा हुए हैं और यही मरेंग। जब तक उनकी जिंदगी है वह सूर्य मंदिर से जुड़े रहेंगे। छठ पूजा करने वह सूर्य मंदिर जरूर आएंगे। सूर्य मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने बताया की सूर्य मंदिर के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ओडिशा में ही रहेंगे और सूर्य मंदिर समिति को अपना दिशा निर्देश देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
announced in the meeting, Former Chief Minister Raghuvar Das resigns from the post of patron of Sun Temple Committee, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा, मीटिंग में किया ऐलान